उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देर रात घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, मामा पर शक - आरोपी रिश्तेदार फरार

देर रात घर में घुसकर बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का शक उसके रिश्ते के मामा पर जताया जा रहा है. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी न होने से शिनाख्त में दिक्कत आ रही है लेकिन पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है.

breaking news haridwar
प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Jul 19, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 2:07 PM IST

हरिद्वार: थाना कनखल क्षेत्र में जमालपुर कला में देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर उसके ही रिश्तेदार ने बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने इस मामले में रिश्तेदार के साथ हत्या में शामिल दो युवकों को हिरासत में लिया है. साथ ही मुख्य आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिये हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर रविंद्र उर्फ बबलू (45 वर्षीय) निवासी जमालपुर कला अपने घर में सो रहा था. देर रात आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उसे गोली मारी और फरार हो गए. प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का शक उसके रिश्ते के मामा पर जताया जा रहा, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

रिश्ते के मामा ने किया मर्डर.

पढ़ें-भगवान के 'घर' चोरों ने लगाई सेंध, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

घटनास्थल और आसपास के इलाके में कोई सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण हत्यारों की शिनाख्त में दिक्कत आ रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. कनखल प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि प्राॅपर्टी डीलर की हत्या का शक उसके रिश्ते के मामा पर जताया जा रहा है, जो वारदात के बाद से फरार है. सूचना मिलते ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई.

Last Updated : Jul 20, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details