रुड़की: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी व 6 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब सरकार भरपूर खाद्यान्न की बात करती है तो खाद्यान्न पैदा करने वाले अन्नदाता की अनदेखी क्यों कर रही है? वहीं किसान यूनियन से सरकार से तत्काल पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग की.
इस दौरान किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है, लेकिन ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद भी किसानों को ऊर्जा का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. किसानों को खेती में सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए. उन्होंने सरकार को तत्काल चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे पूरे करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि वे किसानों का पूर्ण कर्ज माफ करेगी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. जिससे किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है.