उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक - मेलाधिकारी दीपक रावत

हरिद्वार मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ कार्यों व व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की. इस दौरान दीपक रावत ने अधिकारियों से कुंभ कार्यों की प्रगति को लेकर विस्तृत चर्चा की.

deepak rawat took Review Meeting
deepak rawat took Review Meeting

By

Published : Jan 27, 2021, 9:22 PM IST

हरिद्वार:मेलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में बुधवार को कुंभ मेला 2021 के तहत काराये जा रहे कार्यों व कुंभ की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की गई. समीक्षा बैठक के दौरान दीपक रावत ने अधिकारियों से बैरागी, चंडी टापू आदि में रोड की स्थिति, बिजली, पानी, हॉस्पिटल आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली, जिसमें अधिकारियों ने बताया कि बैरागी व चंडी टापू में रोड और इनर रोड की मार्किंग कर दी गयी है.

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जहां-जहां बिजली के पोल लगने हैं, वे लगा दिये गये हैं. पावनधाम आश्रम के निकट बन रहे हॉस्पिटल में पानी दे दिया गया है. साथ ही जल्द ही बिजली का कनेक्शन भी कर दिया जाएगा. दीपक रावत ने हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में बनने वाले बस अड्डों के बारे में भी जानकारी ली. इस पर अधिकारियों ने बताया कि सभी कार्य प्रगति पर हैं. मेलाधिकारी ने अधिकारियों से जगजीतपुर में बनने वाले 2 हजार बेड के हॉस्पिटल को बिजली, पानी आदि उपलब्ध कराने के संबंध में भी चर्चा की.

पढ़ें- दु:खी मन लेकर कुंभनगरी पहुंचे हरीश रावत, कहा- कुंभ क्षेत्र की हो रही उपेक्षा

बैठक में दीपक रावत ने पानी की लीकेज की समस्या को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही इस कार्य के लिये अलग से अधिकारी नामित करने के लिए कहा है. गौरीशंकर दीप के किनारे पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details