हरिद्वार:कुंभ को लेकर मेलाधिकारी दीपक रावत ने चंडीद्वीप में निर्मित कुंभ मीडिया सेंटर और पावन धाम के निकट बन रहे 150 बेड के जनरल हाॅस्पिटल के निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने मीडिया सेंटर में निरीक्षण के दौरान बिजली और पेयजल की व्यवस्था की जानकारी पेयजल निगम और विद्युत विभाग के अधिकारियों से ली. उन्होंने कुंभ मीडिया सेंटर परिसर में बन रहे कॉटेज की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि सभी टैंट वाटरप्रूफ और नए होने चाहिए.
मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया मीडिया सेंटर व हॉस्पिटल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया मीडिया सेंट का निरीक्षण
हरिद्वार कुंभ को लेकर मेलाधिकारी दीपक रावत ने चंडीद्वीप में निर्मित हो रहे कुंभ मीडिया सेंटर और पावन धाम के निकट बन रहे 150 बेड के जनरल हाॅस्पिटल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही कार्य में गति लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
पढ़ें:चमोली आपदा का दर्द जौनसार बाबर के पंजिया गांव में भी छलका, दो सगे भाई सहित चार लोग लापता
मेलाधिकारी दीपक रावत ने लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार से क्षेत्र में बन रहे अस्पताल के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 14 फरवरी रविवार तक यह कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर में 120 कॉटेज बन रहे हैं. मीडिया सेंटर सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. पावनधाम में बन रहे 150 बेड के जनरल अस्पताल पर दीपक रावत ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह आपस में समन्वय बनाते हुये कार्यों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समयबद्ध ढंग से यथाशीघ्र पूर्ण करें.