उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में गीता महोत्सव की तैयारी में जुटा संत समाज, सरकार का भी मिला साथ - गीता महोत्सव की तैयारी में जुटा संत समाज

Mahamandaleshwar Swami Gyananand हरिद्वार के भीमगोड़ा स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम आश्रम में गीता जयंती पर्व को लेकर साधु संतों और अन्य धार्मिक सामाजिक संगठनों ने बैठक की. जिसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी और गंगा सभा के सदस्य और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 1:13 PM IST

हरिद्वार में गीता महोत्सव की तैयारी में जुटा संत समाज

हरिद्वार: हर साल मनाया जाने वाला गीता जयंती पर्व इस बार धर्मनगरी हरिद्वार में धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसके लिए भीमगोड़ा स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम आश्रम में साधु संतों और अन्य धार्मिक सामाजिक संगठनों ने गीता जयंती मनाने को लेकर चर्चा की. जिसमें साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी और गंगा सभा के सदस्य भी मौजूद रहे. वहीं इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे.

गीता ज्ञान से जोड़ेंगे ज्यादा से ज्यादा लोग:महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद ने बताया कि आने वाले 23 दिसंबर को होने वाली गीता जयंती को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. आज सभी साधु संस्थान और सामाजिक संस्थाओं ने यह निर्णय लिया है कि वह सभी सनातनियों से आग्रह करेंगे कि 23 दिसंबर को 11 बजे सभी लोग 1 मिनट के लिए भागवत गीता के श्लोकों का पाठ करें. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को गीता ज्ञान से जोड़ने के लिए इस बार ये अभियान चलाया जा रहा है. उम्मीद है कि बड़ी से बड़ी संख्या में लोग अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के साथ जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:Geeta : गीता पाठ से मिलेगा श्री हरि विष्णु और बृहस्पति ग्रह का आशीर्वाद

आगामी पीढ़ी को गीता का पाठ जानना जरूरी:कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गीता हमें शुरू से ही हर क्षेत्र में मार्गदर्शन देती आई है. आज भी गीता के अध्यायों को पढ़कर मनुष्य किसी भी परिस्थिति से निकल सकता है और आज के समय में हमारे आने वाले भविष्य यानी युवाओं और बच्चों को गीता का पाठ जानना अति आवश्यक है. इसीलिए इस बार 23 दिसंबर यानी गीता महोत्सव के दिन हरिद्वार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को बुलाया जाएगा और उन्हें साधु-संतों द्वारा गीता के प्रवचन व उनके ज्ञान से मार्गदर्शित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Geeta Gyan: आज गीता पाठ से मिलेगा श्री हरि विष्णु का आशीर्वाद, जीवन होगा खुशहाल

Last Updated : Dec 13, 2023, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details