हरिद्वार: हर साल मनाया जाने वाला गीता जयंती पर्व इस बार धर्मनगरी हरिद्वार में धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसके लिए भीमगोड़ा स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम आश्रम में साधु संतों और अन्य धार्मिक सामाजिक संगठनों ने गीता जयंती मनाने को लेकर चर्चा की. जिसमें साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी और गंगा सभा के सदस्य भी मौजूद रहे. वहीं इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे.
गीता ज्ञान से जोड़ेंगे ज्यादा से ज्यादा लोग:महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद ने बताया कि आने वाले 23 दिसंबर को होने वाली गीता जयंती को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. आज सभी साधु संस्थान और सामाजिक संस्थाओं ने यह निर्णय लिया है कि वह सभी सनातनियों से आग्रह करेंगे कि 23 दिसंबर को 11 बजे सभी लोग 1 मिनट के लिए भागवत गीता के श्लोकों का पाठ करें. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को गीता ज्ञान से जोड़ने के लिए इस बार ये अभियान चलाया जा रहा है. उम्मीद है कि बड़ी से बड़ी संख्या में लोग अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के साथ जुड़ेंगे.