उत्तराखंड

uttarakhand

मेयर अनीता शर्मा ने मदन कौशिक पर किया कटाक्ष, बोलीं- प्रदेश का क्या करेंगे भला

By

Published : Mar 24, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 9:46 PM IST

उत्तराखंड बीजेपी में पार्टी स्तर और सरकार स्तर पर हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. वहीं, हरिद्वार शहर के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर नगर निगम हरिद्वार की मेयर ने बयान दिया है.

haridwar
Mayor anita sharma

हरिद्वार: उत्तराखंड बीजेपी में पार्टी स्तर और सरकार स्तर पर हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. वहीं, हरिद्वार शहर के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर नगर निगम हरिद्वार की मेयर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब वे शहर का कुछ नहीं कर पाए तो प्रदेश का क्या भला करेंगे.

मेयर अनीता शर्मा ने मदन कौशिक पर किया कटाक्ष.
बता दें कि हरिद्वार शहर में पिछले 20 सालों से विधायक चले आ रहे बीजेपी के कद्दावर नेता मदन कौशिक को पार्टी ने फेरबदल करते हुए पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. जिस पर हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब विधायक जी पिछले 20 सालों में शहर का भला नहीं कर पाए हैं. तो अब पार्टी स्तर पर प्रदेश की कमान के बाद वे प्रदेश का क्या भला करेंगे. अनिता शर्मा ने विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के विधायक के तौर पर 20 सालों के कार्यकाल पर कहा कि उनका कार्यकाल कुछ खास नहीं रहा है.

पढ़ें:ETV भारत की पड़तालः गोल्ड लोन देने वाले बैंक ग्राहकों को लगा रहे चूना, जानिए कैसे

उन्होंने कभी शहर के विकास के लिए कार्य नहीं किया, तो अब प्रदेश का क्या भला करेंगे. सरकार का इतना महत्व पद संभालते हुए भी वे हरिद्वार में अपनी कोई उपलब्धि नहीं बता सकते, तो मेरे अनुसार देखा जाए तो मंत्री मदन कौशिक का कार्यकाल सबसे बेकार कार्यकाल रहा है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details