उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हंसी प्रहरी को मेयर अनिता शर्मा ने निवास देने का दिया भरोसा

हंसी प्रहरी को हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा ने स्थायी निवास देने का वादा किया है. मेयर ने कहा कि इस प्रस्ताव को बोर्ड के सामने रखेंगी और सर्व सहमति से हंसी को स्थायी निवास देंगी.

haridwar
हंसी प्रहरी मिलेगा घर

By

Published : Oct 22, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 10:54 PM IST

हरिद्वार:ईटीवी भारत द्वारा दिखाई गई हंस की कहानी से चर्चा में आई हंसी प्रहरी को हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा ने स्थायी निवास देने का वादा किया है. हंसी को मेयर ने पांडेवाला में हरिद्वार निगम के खाली पड़े फ्लैट भी दिखाए और जल्द ही इस मामले को बोर्ड में रखने की बात कही है. हंसी को निवास देने के लिए मेयर ने पहले भी मुख्य नगर आयुक्त को पत्र लिख चुकी है.

हंसी प्रहरी मिलेगा घर

हंसी प्रहरी ने खुद फोन कर मेयर अनिता शर्मा से मिलने की इच्छा जाहिर की. मेयर ने तुरंत ही अपने जनसंपर्क अधिकारी को गाड़ी लेकर बस स्टैंड भेजा और हंसी को अपने कार्यालय में बुलाया. हंसी ने मेयर को बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर कई अधिकारियों ने उन्हें रहने के लिए आवास दिखाए है, लेकिन उन्हें वहां नही रहना है. कई सामाजिक संगठनों ने भी उन्हें आवास की पेशकश की है. उन्हें हरिद्वार में ही एक ऐसा स्थायी निवास चाहिए जो उनके नाम हो. वह अपना गुजर बसर बच्चों को पढ़ाकर कर लेंगी.

ये भी पढ़ें:मजदूर की मौत पर आप और कांग्रेस ने खोला मोर्चा, मुआवजा देने की मांग

मेयर अनिता शर्मा ने हंसी को पांडेवाला में नगर निगम के खाली पड़े फ्लैट स्थायी देने का वादा किया. मेयर का कहना है कि वो जल्द ही इस प्रस्ताव को बोर्ड के सामने रखेंगी और सर्व सहमति से हंसी को स्थायी निवास देंगी. वहीं, हंसी को निवास देने के संबंध में वो पहले ही मुख्य नगर आयुक्त को पत्र लिख चुकी है.

आपको बता दे कि हंसी कुमाऊं विश्वविद्यालय से डबल एमए पास है, लेकिन किन्ही कारणवश से वो हरिद्वार में खानाबदोश जीवन व्यतीत कर रही है. ईटीवी भारत की खबर से चर्चा में आने के बाद उन्हें सरकार के साथ ही कई सामाजिक संगठनों से मदद की पेशकश मिली चुकी है.

Last Updated : Oct 22, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details