रुड़की: नेहरू स्टेडियम के पास दो ट्रांसफार्मरों में भीषण आग लग गई. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ट्रांसफार्मरों के पास ही लगी गन्ने की चरखी भी जलकर राख हो गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.