उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत - रुड़की पुलिस

रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक भी ट्रैक्टर चालक बताया जा रहा है.

roorkee
हादसे में शख्स की मौत

By

Published : Dec 24, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 7:59 PM IST

रुड़की: भगवानपुर क्षेत्र के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में खुलेआम अवैध खनन का काला कारोबार चल रहा है. जिसके चलते बीती रात एक व्यक्ति की खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आया युवक

पढ़ें-देवभूमि में भी बच्चों से हैवानियत, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के हैं 315 मामले

मृतक अहसान बंजारेवाला गांव का रहने वाला था, जो रात के समय अपने ट्रैक्टर पर काम कर रहा था, बताया जा रहा है कि अहसान दो ट्रैक्टर ट्रालियों के बीच आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची बुग्गावाला थाना पुलिस ने अहसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया उक्त घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि घटना की गहनता से जांच कर उचित कार्रवाई करे.

Last Updated : Dec 24, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details