उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव, मेहमान के साथ पत्नी फरार - खानपुर पुलिस की कार्रवाई

लक्सर में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला है. जबकि, उसकी पत्नी भी गायब है. युवक के परिजनों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका ये भी कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद उसकी पत्नी घर में आए मेहमान के साथ फरार हो गई है.

Man Dead body found hanging
फंदे से लटका मिला युवक का शव

By

Published : Oct 5, 2022, 3:25 PM IST

लक्सरःखानपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि घर दो अज्ञात मेहमान आए थे, जो आज सुबह गायब मिले हैं. पत्नी भी उन्हीं के साथ रफूचक्कर हो गई.

जानकारी के मुताबिक, करनपुर गांव के सागर पुत्र पन्नू (उम्र 24 वर्ष) का शव घर में फंदे पर लटका (Man Dead body found hanging) मिला है. परिजनों और पड़ोसियों का आरोप है कि मेहमानों व सागर की पत्नी ने मिलकर उसकी हत्या की है. जिसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका कर भाग गए हैं. बताया जा रहा है कि सागर की एक साल पहले लव मैरिज हुई थी. घटना के बाद सागर की पत्नी फरार है.

फंदे से लटका मिला युवक का शव.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में दिल्ली सरकार का बड़ा अफसर गिरफ्तार, एवी प्रेमनाथ का विवादों से रहा है नाता

वहीं, मामले का पता तब चला, जब आज सुबह पॉपुलर के पेड़ काटने का काम करने वाले ठेकेदार सागर को बुलाने आए. उन्होंने घर के बाहर से लगी कुंडी को खोला अंदर का नजारा देखकर घबरा गए. अंदर सागर का शव फंदे से लटका मिला. जिसके बाद ठेकेदार ने आनन फानन में घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी. साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. खानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details