रुड़की:जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस ने जब धरपकड़ शुरू की तो इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे है. मंगलवार को यूपी और उत्तराखंड की संयुक्त पुलिस टीम ने भगवानपुर थाना क्षेत्र से एक और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है.
पढ़ें-शराब कांड के बाद हरकत में आई पुलिस, कोटद्वार समेत यूपी के सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी
भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेज्जुपुर गांव से पुलिस ने अर्जुन नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिस पर आरोप है कि उसने ही मुख्य आरोपी को कच्ची शराब बनाने के लिए आइसो प्रोपाइल अल्कोहल (Isopropyl alcohol) दिया था. आरोपी के पास से केमिकल से भरे हुए तीन ड्रम बरामद हुए हैं, जो इसने रुड़की स्थित गोदाम से खरीदे थे. आरोपी के मुताबिक इसमें आइसो प्रोपाइल अल्कोहल भरा हुआ है. जिसे पुलिस ने एसएसएल रिपोर्ट के लिए भेजा है. जिसके बाद केमिकल के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी. यह केमिकल 10 दिन पहले इसी गोदाम से किसी फर्म के नाम भेजा गया था.
पढ़ें-प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, ठंड रहेगी बरकरार
इस संबंध में पुलिस ने गोदाम स्वामी को भी हिरासत में लिया है. बताया गया है कि यह केमिकल मेडिसिन बनाने में काम आता है. पुलिस ने इस मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर से भी जानकारी ले रही है. इस मामले में दो मुख्य आरोपी समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें पांच लोग हरिद्वार पुलिस ने पकड़े और चार को सहारनपुर पुलिस ने पकड़ा है.
पुलिस ने इस मामले में सोमवार को हरदेव सिंह और उसका पिता सुखविंदर निवासी ग्राम पुंडेन, सहारनपुर को गिरफ्तार किया था. जिन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि शराब बनाने के लिए केमिकल का ड्रम अर्जुन कुमार पुत्र नारायण निवासी डाडली, थाना भगवानपुर, हरिद्वार से खरीदे थे. जिसके बाद पुलिस अर्जुन की धरपकड़ में लग गई थी. मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अर्जुन को तेज्जुपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि जहरीली शराब से अभीतक सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती है. जिनकी स्थिती गंभीर बनी हुई है.