हरिद्वार: कुंभ के लिए अखाड़े की अणियों में रह रहे साधु संतों को कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्रपुरी ने कच्चा राशन उपलब्ध कराया है.
हरिद्वार: साधु-संतों को मेलाधिकारी और निरंजनी अखाड़े के सचिव ने बांटे राशन - corona lockdown
कुंभ के लिए अखाड़े की अणियों में रह रहे साधु संतों को कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्रपुरी ने राशन बांटे.
दरअसल, राशन के अभाव में दिगम्बर, निर्मोही ओर निर्वाणी आणि के साधु संतों ने मेलाधिकारी दीपक रावत से सम्पर्क किया. जिस पर मेलाधिकारी ने त्वरित अमल किया. मेलाधिकारी दीपक रावत और महंत रविन्द्रपुरी ने साधु- संतों को राशन उपलब्ध कराया और भविष्य में भी किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल मदद का आश्वासन भी दिया.
पढ़ें:लॉकडाउन 4.0ः ऋषिकेश में पुलिस ने शुरू की सख्ती, पहले किया चालान फिर दिया मास्क
वहीं, मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि हरिद्वार में संतों और कई समाजसेवी संगठनों ने लॉकडाउन के दौरान बढ़चढ़ कर लोगों की सेवा की है. इस कारण हरिद्वार में लॉकडाउन में किसी को कोई समस्या नहीं हुई. साथ ही भविष्य में भी किसी को कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी. महंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक मनसा देवी ट्रस्ट और निरंजनी अखाड़ा लोगों की सेवा करता रहेगा.