हरिद्वार:कुंभ मेला शुरू होने में कुछ दिन शेष बचे हैं. लेकिन कुंभ मेले के कार्य अभी भी पूरे नहीं हुए हैं. मेलाधिकारी दीपक रावत लगातार कुंभ मेले के कार्यों को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में मेलाधिकारी दीपक रावत द्वारा हरकी पौड़ी के समीप घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यों में गति न आने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए.
कुंभ के अधूरे कार्यों को लेकर मेलाधिकारी ने अधिकारियों को लगाई फटकार - मेलाधिकारी दीपक रावत का गंगा घाटों का निरीक्षण
मेलाधिकारी दीपक रावत द्वारा तमाम गंगा घाटों का निरीक्षण किया. हरकी पौड़ी के समीप घाटों का कार्य न होने पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के जेई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को मौके पर जमकर फटकार लगाई.
पढ़ें:हरिद्वारः मौनी अमावस्या पर आज ट्रैफिक रूट देखकर ही घर से निकलें
मेलाधिकारी दीपक रावत द्वारा तमाम गंगा घाटों का निरीक्षण किया. हरकी पौड़ी के समीप घाटों का कार्य न होने पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के जेई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को मौके पर जमकर फटकार लगाई. गंगा घाट पर रेलिंग और अन्य दूसरे कार्य पूरे न होने से वे नाराज हो गए और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आधे घंटे में काम शुरू करने के निर्देश दिए. उत्तराखंड सिंचाई विभाग के मौके पर मौजूद जेई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को कार्य न करने पर सख्त करवाई की चेतावनी दी.