उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी के कैबिनेट मंत्री सुनील भराला का अजीब बयान, राम अभी नहीं चाहते मंदिर का निर्माण - हरिद्वार न्यूज

इस बार चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा पहले की तरह नहीं दिख रहा है. कैबिनेट का दर्जा प्राप्त मंत्री एवं श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील भराला ने राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी को लेकर बड़ा ही अजीबोगरीब बयान दिया और राम मंदिर निर्माण राम भरोसे होने की बात कही.

यूपी के कैबिनेट मंत्री सुनील भराला का अजीबो-गरीब बयान

By

Published : Apr 1, 2019, 7:19 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 7:26 PM IST

हरिद्वारःदेश में लोकसभा चुनाव का एलान हो चुका है. लेकिन इस बार चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा पहले की तरह नहीं दिख रहा है. पहले कहीं न कहीं भाजपा के लिए चुनावी जीत की गारंटी रहा राम मंदिर का मुद्दा शांत हो गया है. देखा जाए तो तमाम मंचों से भाजपा राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने की बात करती दिखती है.

राम मंदिर निर्माण को लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री सुनील भराला ने अजीबो-गरीब बयान दिया है.

दूसरी ओर हरिद्वार पहुंचे कैबिनेट का दर्जा प्राप्त मंत्री एवं श्रम कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील भराला ने राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी को लेकर बड़ा ही अजीबो गरीब बयान दिया और राम मंदिर निर्माण राम भरोसे होने की बात कही. हरिद्वार पहुंचे भराला ने कहा कि अभी भगवान राम भव्य राम मंदिर निर्माण नहीं चाहते हैं. जब भगवान राम चाहेंगे तो रातों-रात अपने आप ही राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा.

भराला ने कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य है, वह जिस दिन निर्देशित करेंगे उसी दिन भगवान राम का मंदिर रातों-रात बन जाएगा. जिस प्रकार से रातों-रात सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवादियों के बंकर नष्ट किए गए थे.

यह भी पढ़ेंःड़ी LED स्क्रीन पर दिखी बीजेपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सीएम बोले- कांग्रेस को मिल गया जवाब

मंत्री सुनील भराला यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए सब लोग तैयार हैं बस भगवान राम के निर्देश बाकी हैं.

Last Updated : Apr 1, 2019, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details