उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: लाखों की लूट को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश, पुलिस के हाथ खाली - लाखों की लूट

कुरसेली खानमपुर स्थित वैष्णो देवी नामक ट्रस्टी आश्रम में कुछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने आश्रम कर्मियों को बंधक बनाकर दानपात्र से हजारों की नगदी और गहने लूट लिए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

लाखों की लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हुए बदमाश.

By

Published : Oct 1, 2019, 7:14 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:47 PM IST

रुड़की: बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो लूटपाट जैसी घटनाओं को बड़ी आसानी से अंजाम दे रहे हैं. मामला झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कुरसेली खानमपुर में सुबह चार बजे का है, जहां बदमाशों ने हथियारों के बल पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामला कुरसेली खानमपुर स्थित वैष्णो देवी नामक ट्रस्टी आश्रम का है, जहां पर अज्ञात नकाबपोश बदमाश सुबह 4 बजे आश्रम की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए. अलग-अलग कमरों में सो रहे आश्रम के चार कर्मियों को बंधक बनाकर आरोपियों ने घंटों तक लूटपाट की. लूटपाट की घटना को अंजाम देकर नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के कुछ समय बाद आश्रम की केयरटेकर संगीता देवी ने पुलिस को लूट की घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें:जल्द ही चीन की तर्ज पर विकसित होगा नैनीताल, कई एडवेंचर स्पोर्ट्स होंगे शुरू

आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट का शिकार हुए लोगों से बदमाशों के बारे में पूछताछ की. संगीता देवी ने बताया बदमाश दीवार फांदकर अंदर घुसे थे और मंदिर के दानपात्र में रखे हजारों की नगदी और आश्रम में रहने वाली महिलाओं से उनके गहने आदि सब लूट कर ले गए. बदमाश सभी को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए आसपास के जंगलों में कॉम्बिंग की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जाएगा. पूर्व के समय में हुई लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों का भी लेखाजोखा देखा जा रहा है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details