उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डायवर्ट की वजह से लगा लक्सर में लंबा ट्रैफिक, नया रूट प्लान भी नहीं दिला पाया जाम के झाम से मुक्ति - uttarakhand news

हरिद्वार पुलिस का नया रूट डायवर्ट प्लान हुआ फेल. लक्सर डायवर्ट किये गए वाहनों की वजह से शहर में लगा लंबा जाम.

लक्सर में लगा लंबा जाम.

By

Published : Jun 17, 2019, 6:25 AM IST

Updated : Jun 17, 2019, 6:38 AM IST

लक्सर: शहर में भी हरिद्वार और रुड़की की तरह जाम की स्थिति बनने लगी है. खासकर की विकेंड में गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. यात्रा सीजन और पर्यटकों की बढ़ती आमद की वजह से लग रहे जाम के छाम फंस रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पुलिस द्वारा जारी किया गया रूट डायवर्ट प्लान भी इस जाम से जनता को निजात नहीं दिला पा रहा है.

लक्सर में लगा लंबा जाम.

दरअसल, हरिद्वार प्रशासन ने वीकेंड पर मेरठ-दिल्ली-गाजियाबाद से आने वाले वाहनों को मंगलौर से लंढौरा व लक्सर होते हुए हरिद्वार के लिए डायवर्ट किया. इस वजह से शनिवार और रविवार को लक्सर की सड़कें गाड़ियों से खचाखच भरी रहीं. रास्ते में वाहनों की इतनी लंबी कतार थी कि वाहन रेंगते नजर आ रहे थे. लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के आदेश हैं कि दिल्ली की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को वाया लक्सर भेजा जाए, जिससे वाहनों का दवाब थोड़ा कम हो सके.

पढ़ें-फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 3 बच्चे बीमार, हालत गंभीर

एक तो जाम और दूसरा रुड़की-लक्सर मार्ग पर पड़े गड्ढे, इनकी वजह से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि पिछले एक लंबे समय से रुड़की लक्सर मार्ग बेहद खस्ता हालत में है. इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने होने की वजह से लक्सर से रुड़की की 22 किलोमीटर की दूरी तय करने में डेढ़ से दो घंटे का समय लग जाता है.

Last Updated : Jun 17, 2019, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details