लक्सर: शहर में भी हरिद्वार और रुड़की की तरह जाम की स्थिति बनने लगी है. खासकर की विकेंड में गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. यात्रा सीजन और पर्यटकों की बढ़ती आमद की वजह से लग रहे जाम के छाम फंस रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पुलिस द्वारा जारी किया गया रूट डायवर्ट प्लान भी इस जाम से जनता को निजात नहीं दिला पा रहा है.
दरअसल, हरिद्वार प्रशासन ने वीकेंड पर मेरठ-दिल्ली-गाजियाबाद से आने वाले वाहनों को मंगलौर से लंढौरा व लक्सर होते हुए हरिद्वार के लिए डायवर्ट किया. इस वजह से शनिवार और रविवार को लक्सर की सड़कें गाड़ियों से खचाखच भरी रहीं. रास्ते में वाहनों की इतनी लंबी कतार थी कि वाहन रेंगते नजर आ रहे थे. लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के आदेश हैं कि दिल्ली की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को वाया लक्सर भेजा जाए, जिससे वाहनों का दवाब थोड़ा कम हो सके.