लक्सर: लॉकडाउन के बीच शुगर मिल का पेराई सत्र अंतिम चरणों में चल रहा है. जिससे हरिद्वार रोड पर गन्नों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के कारण लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं. जिसके चलते सड़कों पर काफी जाम लगने से जनता परेशान है. वहीं, जाम को हटाने के लिए लक्सर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
लक्सर में गन्ना वाहनों की लगी लंबी कतारें दरअसल, लक्सर शुगर मिल में अंतिम चरण में पेराई हो रही है. वहीं, गुरुवार सुबह से ही किसानों की ज्यादा संख्या में लक्सर शुगर मिल पहुंचने के कारण हरिद्वार रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जिसके कारण सुबह 7 बजे से 1 बजे तक लॉकडाउन में छूट दिए जाने की वजह से घरों से निकलने वाले लोग परेशान हुए.
पढ़ें:लॉकडाउन में अपनी खामोशी की दास्तान बयां करता मैं देहरादून हूं..!
लॉकडाउन का पालन करवाने पहुंची पुलिस ने घंटे भर की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. वहीं, इस बावत किसानों का कहना है कि शुगर मिल क्षेत्र में बनाया गया केंद्र बंद कर दिया गया है. जिसके कारण सभी किसान सीधे लक्सर शुगर मिल पहुंच रहे हैं, इस कारण जाम की स्थिति बनी है.
लक्सर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है. जानकारी मिली है कि प्रभावशाली लोगों के कारण इंडेंट जारी किया गया है. इन सभी मामले में देखकर जांच की जा रही है. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी.