हरिद्वार:कनखल स्थित हरिहर आश्रम में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. इस दौरान जूना अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के जीवन पर लिखी गई पुस्तक 'तप एवं तपस्या' को दोनों ने संयुक्त रूप से विमोचन किया. इस पुस्तक को लेखिका शोभा त्रिपाठी ने लिखा है.
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सहित बड़ी संख्या में साधु संत और भाजपा नेता उपस्थित रहे. यह किताब हरिहर आश्रम के परमाध्यक्ष एवं जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि पर उनके एवं उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर लिखी गई है. लेखिका शोभा त्रिपाठी ने 'तप एवं तपस्या' नामक पुस्तक को लिखा है, जिसमें अवधेशानंद गिरि के संपूर्ण जीवन काल को दर्शाया गया है. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा स्वामी जी पर लिखी गई पुस्तक 'तप एवं तपस्या' में उनके एवं उनके परिवार की पूरी कहानी है. यह पुस्तक सभी लोगों के जीवन में एक मार्गदर्शक का काम करेंगी.
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा उनके जीवन पर लिखी गई इस पुस्तक को मशहूर लेखिका शोभा त्रिपाठी ने लिखा है. मेरे ऊपर कुछ विश्वविद्यालयों में भी पीएचडी की जा रही है. शोभा ने मेरे जीवनकाल पर बहुत गहनता से अध्ययन करने के बाद इस पुस्तक को लिखा है. पूर्व समय में मेरे सन्यास के समय मेरी मां, परिजनों बंधु बांधव ईष्ट मित्रों की क्या संवेदनाएं रही होंगी. इस पुस्तक में उसी का वर्णन किया गया है.