रुड़की:भगवानपुर स्थित टोल प्लाजा निर्माणाधीन होने के बावजूद टोल वसूलने के विरोध में क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश और बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने अपने समर्थकों के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने टोल का निर्माण कार्य पूरा होने पर ही टोल वसूलने की बात कही. विरोध-प्रदर्शन की सूचना पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की बात सुनकर सहमति बनाई.
निर्माणाधीन भगवानपुर टोल प्लाजा पर टैक्स वसूलने का विरोध. बता दें कि रुड़की-देहरादून NH-73 का काम पिछले काफी दिनों से चल रहा था, जो अभी भी निर्माणाधीन है. हाईवे का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ कि टोल अधिकारियों ने टैक्स वसूली शुरू कर दी है, जिसका क्षेत्रीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है.
गुरुवार को भगवानपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति से टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने टोल टैक्स को लेकर बदतमीजी की थी, जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीण टोल प्लाजा पर पहुंच गए और पहले काम पूरा करने उसके बाद क्षेत्रीय लोगों से टैक्स न लेने की मांग की. इस मौके पर बीजेपी और कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. भगवानपुर विधायक ममता राकेश धरने पर बैठ गई.
पढ़ें- बाघों को मिलेगा नया आशियाना, फिर आबाद होगा राजाजी का पश्चिमी इलाका
इस मामले की जानकारी मिलते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल भी मौके पर पहुंच गईं और टोल अधिकारियों को काम पूरा होने तक टैक्स न लेने की बात कही. इस मौके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने पहले हाईवे का काम पूरा करने के बाद ही टोल टैक्स वसूलने की बात की. साथ ही क्षेत्रीय लोगों को आईडी देखकर बिना टैक्स दिए जाने की अनुमति देने की भी मांग की.