रुड़कीःमंगलवार को एक किशोरी ने अचानक गंगनहर पुल से छलांग लगा दी और डूबने लगी. आसपास के लोग किशोरी को डूबता देख शोर मचाने लगे. वहीं पास से गुजर रहे दो युवक किशोरी को बचाने के लिए नहर में कूद गए. वहां मौजूद लोगों ने रस्सी के सहारे किशोरी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो रस्सी को पकड़ने में असफल रही और बहती हुई कुछ दूर चली गई. लेकिन एक युवक ने हिम्मत नहीं हारी और किशोरी को बचाने में सफल रहा.
मानसिक रूप से बीमार किशोरी ने लगाई गंगनहर में छलांग - Leap into teenager's canal
मंगलवार को एक किशोरी ने अचानक पुल से नहर में छलांग लगा दी. और डूबने लगी आसपास के लोग किशोरी को डूबते देख शोर मचाने लगे.लेकिन एक युवक ने हिम्मत नही हारी और किशोरी को बचाने मों सफल रहा.
मानसिक रूप से बिमार किशोरी ने लगाई नहर में छलांग.
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किशोरी को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. किशोरी पास के सालियर गांव की रहने वाली है, उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है. किशोरी मानसिक रूप से बीमार है और उसको नींद में भी चलने की आदत है. वहीं पुलिस ने उसके परिवार को घटना की सूचना दे दी है.