हरिद्वार:पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (BJP MP Rajeev Pratap Rudy) की माता का हरिद्वार में पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी इस अंतिम यात्रा में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि (Peethadheeshwar Awadheshanand Giri), लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla), पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और शाहनवाज हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
बता दें, राजीव प्रताप रूडी की माताजी प्रभा सिंह (Prabha Singh) का निधन रविवार को लंबी बीमारी के बाद हुआ था. प्रभा सिंह की अंतिम यात्रा में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि ने उन्हें कंधा देकर संत परंपराओं से अलग हटकर श्रद्धांजलि दी. माना जाता है कि सनातन धर्म में केवल आदि गुरु शंकराचार्य ने ही अपनी माता को दिए हुए वचन के अनुसार उनको कंधा दिया था.