उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फैक्ट्री प्रबंधन ने धरने पर बैठे कर्मचारी पर किया मुकदमा, जानें पूरा मामला - Laksar Tire Factory Management

कैवंडिश टायर फैक्ट्री गेट पर धरने पर बैठे कर्मचारियों के खिलाफ प्रबंधन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

कैवंडिश टायर फैक्ट्री
laksar Tire factory management

By

Published : Sep 30, 2021, 8:52 PM IST

लक्सर: कैवंडिश टायर फैक्ट्री प्रबंधन ने धरने पर बैठे कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. प्रबंधन का आरोप है कि धरने पर बैठे 6 श्रमिक फैक्ट्री आने वाले कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लक्सर स्थित कैवंडिश टायर फैक्ट्री के धीरज शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन और 20 श्रमिक यूनियन के बीच सहमति से दीर्घकालीन समझौता, उप श्रमायुक्त हरिद्वार द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है. शेष 7 श्रमिक संगठन के साथ मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसके बाद 6 श्रमिक संगठन 23 सितंबर की रात से फैक्ट्री गेट पर तंबू लगाकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं.

धीरज शर्मा ने कहा इससे फैक्ट्री गेट और कॉलोनी में आने जाने वाले व्यक्तियों को परेशानी हो रही है. ये लोग फैक्ट्री में ड्यूटी पर आने-जाने वाले कर्मचारियों को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं. कर्मियों को फैक्ट्री में आने से रोका जा रहा है. इससे कर्मचारियों में भय व्याप्त है, जिसकी वजह से औद्योगिक शांति भंग होने के साथ ही जान माल का खतरा बना हुआ है. फैक्ट्री कर्मचारियों की उपस्थिति घटकर 10 फीसदी रह गई है.

ये भी पढ़ें:अब तक नहीं सुलझी दून के डबल मर्डर की गुत्थी, खुलासे में जुटी चार थानाध्यक्षों की टीम

धीरज शर्मा ने ड्यूटी बसों को भी रोककर उनके चालक परिचालकों को डराने धमकाने का आरोपल लगाया. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि फैक्ट्री अधिकारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details