लक्सर: नाबालिग छात्रा को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (minor girl gangrape case) करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार (rape accused arrested in laksar) किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कर जेल भेज दिया है. मामला हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है. आरोपियों ने बीती 12 दिसंबर को इस वारदात को अंजाम दिया था.
जानकारी के मुताबिक कक्षा सात में पढ़ने वाली छात्रा बीती 12 दिसंबर की सुबह अपने स्कूल जा रही थी, तभी बीच रास्ते में उसे शेखर मिला. शेखर अपने दोस्त प्रणव की मदद से लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ पास के गांव ले गया, जहां दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
पढ़ें-एक लाख के इनाम के लालच में फंस गया अमिताभ, अब पुलिस से लगा रहा गुहार
आरोप है कि आरोपियों ने इस दौरान लड़की का अश्लील वीडियो भी बना लिया था. आरोपियों ने लड़की को धमकी दी थी कि यदि उनसे किसी को कुछ बताया तो वो उसकी वीडियो वायरल कर देंगे. वीडियो वायरल के डर से लड़की ने अपने घरवालों को कुछ नहीं बताया है. बता दें कि लड़की के माता-पिता नहीं है, वो अपने दादा-दादी के साथ रहती है. इस घटना के बाद लड़की काफी गुमसुम रहने लगी थी.
परिजनों ने लड़की से गुमसुम होने की वजह से पूछी तो उसने पूरी सच्चाई बता दी. इसके बाद परिजनों ने बीती 24 दिसंबर को दोनों युवकों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में तहरीर दी. तभी से पुलिस मामले की जांच कर रही थी, शुक्रवार सात जनवरी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को सेठपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.