लक्सरः तीर्थनगरी में जूडो कराटे स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेश भर से आए बच्चों ने प्रतिभाग किया था. वहीं, इस चैंपियनशिप में लक्सर के बच्चों ने गोल्ड जीतकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. इस जीत को लेकर बच्चों के कोच खासे उत्साहित है.
बता दें कि लक्सर के शाहपुर गांव निवासी संजल व देवांजल ने जूडो कराटो में गोल्ड मेडल जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं, भोगपुर गांव निवासी हर्ष व वंश ने भी सिल्वर मेडल जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. ऐसे में इन बच्चों के उपलब्धि पर परिजन और कोच निर्वेश सैनी काफी खुश है.