लक्सर:उत्तराखंड बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में लक्सर के बीजेपी विधायक संजय गुप्ता और बीजेपी के पूर्व राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति ने 'घर-घर भाजपा' कार्यक्रम के तहत नगला खिताब गांव पहुंचकर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
इस मौके पर संजय गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के घर से की गई. बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे और बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.