उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर के बाढ़ प्रभावित किसानों ने मंत्री सौरभ बहुगुणा के सामने जताई नाराजगी, प्रति बीघा ₹15 हजार मांगा मुआवजा - cabinet minister saurabh bahuguna

Cabinet minister Saurabh Bahuguna पशुपालन और गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा आज लक्सर पहुंचे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस बीच किसानों में नाराजगी देखी गई. किसानों ने मंत्री से बिजली का बिल माफ करने और 15,000 प्रति बीघा के अनुसार मुआवजा देने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 5:14 PM IST

बाढ़ प्रभावित किसानों ने मंत्री सौरभ बहुगुणा के सामने जताई नाराजगी

लक्सर: लक्सर और खानपुर क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ के बाद राज्य सरकार के मंत्रियों के दौरे जारी हैं. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के पशुपालन और गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा लक्सर पहुंचे और बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का दौरा किया. इसी बीच मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात कर उनकी फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

लक्सर पहुंचे गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा

हरिद्वार में गन्ने की फसल को भारी नुकसान:सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जब से हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ आई है, तब से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार के मंत्रियों के दौरे जारी हैं. हरिद्वार जिले में गन्ने की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिससे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि गन्ने की फसल का आकलन करें और जल्द ही रिपोर्ट बनाई जाए. रिपोर्ट बनने के बाद वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बातचीत कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाएंगे.

किसानों में देखी गई नाराजगी:वहीं दूसरी ओर मंत्री के दौरे के दौरान कई किसानों में नाराजगी भी देखने को मिली है. किसानों का कहना है कि बाढ़ का पानी उतरे हुए एक हफ़्ते से भी अधिक समय हो गया है, लेकिन मंत्री को आज किसानों से मिलने का समय मिला है. उन्होंने कहा कि जब कोई भी मंत्री क्षेत्र में किसानों व ग्रामीणों से मिलने या उनसे बात करने आतें है, तो उनके साथ उनके सहयोगी आते हैं. जिसके चलते ग्रामीण और किसान अपनी बात मंत्री से नहीं कह पाता है और ना ही मंत्री की कोई बात सुन पाता है.

ये भी पढ़ें:आपदा प्रभावित गांव हली पहुंचीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, कहा- आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है सरकार

किसानों ने रखी तीन मांगें:

किसानों ने कहा कि हमारी तीन सूत्रीय मांग है. पहली मांग है कि किसानों पर जो कृषि कार्ड व सहकारी समिति का ऋण है. वह माफ होना चाहिए. दूसरी मांग है कि बिजली का बिल माफ होना चाहिए. तीसरी मांग है कि किसानों को सभी फसलों का 15000 प्रति बीघा के अनुसार मुआवजा मिलना चाहिए. वहीं, अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:चंपावत दौरे पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, आपदा प्रभावित लोगों से की मुलाकात, बांटे सहायता राशि के चेक

Last Updated : Jul 28, 2023, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details