लक्सर: लक्सर और खानपुर क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ के बाद राज्य सरकार के मंत्रियों के दौरे जारी हैं. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के पशुपालन और गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा लक्सर पहुंचे और बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का दौरा किया. इसी बीच मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात कर उनकी फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
हरिद्वार में गन्ने की फसल को भारी नुकसान:सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जब से हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ आई है, तब से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार के मंत्रियों के दौरे जारी हैं. हरिद्वार जिले में गन्ने की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिससे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि गन्ने की फसल का आकलन करें और जल्द ही रिपोर्ट बनाई जाए. रिपोर्ट बनने के बाद वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बातचीत कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाएंगे.
किसानों में देखी गई नाराजगी:वहीं दूसरी ओर मंत्री के दौरे के दौरान कई किसानों में नाराजगी भी देखने को मिली है. किसानों का कहना है कि बाढ़ का पानी उतरे हुए एक हफ़्ते से भी अधिक समय हो गया है, लेकिन मंत्री को आज किसानों से मिलने का समय मिला है. उन्होंने कहा कि जब कोई भी मंत्री क्षेत्र में किसानों व ग्रामीणों से मिलने या उनसे बात करने आतें है, तो उनके साथ उनके सहयोगी आते हैं. जिसके चलते ग्रामीण और किसान अपनी बात मंत्री से नहीं कह पाता है और ना ही मंत्री की कोई बात सुन पाता है.