लक्सरःइन दिनों जगह-जगह बच्चा चोर गिरोह को लेकर अफवाहें सुनने को मिल रहीं हैं. बच्चों को चोरी करने वाले गिरोह के लोगों के चक्कर में लोग भिखारियों अथवा इधर-उधर घूमने वाले मानसिक रूप से कमजोर लोगों को पकड़कर पीट रहे हैं. 2 दिन पहले रायसी क्षेत्र में लोगों ने एक मंद बुद्धि वाले व्यक्ति की पिटाई की थी. ऐसा ही एक पथरी क्षेत्र में एक भिखारी महिला को पीटा गया. अब कुआं खेड़ा गांव में सामने आया है.
इस तरह की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन अब सतर्क हो गया है. पुलिस इस संबंध में लोगों से अपील कर कानून को अपने हाथों में न लेने की अपील कर रही है.
इसी मुद्दे को लेकर कोतवाली में कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों की बैठक ली. कोतवाल नेगी ने कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो पुलिस को सूचना दें स्वयं कानून को हाथ में न लें, पुलिस को बताएं
इस तरह की घटना से बेकसूर लोगों की पिटाई हो रही है और उग्र भीड़ में कभी-कभी पिटाई किए जा रहे शख्स की मौत भी हो सकती है. इसलिए पुलिस पर भरोसा रखें और पुलिस को तुरंत सूचना दी जाए. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.