उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली समेत जेसीबी को किया सीज - illegal Mining in Laksar

अवैध खनन के खिलाफ लक्सर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने अवैध खनन कर ले जा रहे चार ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी की सीज किया है.

etv bharat
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Jun 19, 2020, 10:06 PM IST

लक्सर: क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है.जिसके तहत देर रात प्रशासन ने चेकिंग अभियान के दौरान गंगा नदी से अवैध खनन कर ले जा रहे चार ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी को सीज कर खनन माफियाओं पर केस दर्ज किया है.

बता दें कि लक्सर में अवैध खनन का कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है. देर रात स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचित किया था कि गंगा नदी में अवैध खनन कर खनन माफिया जा रहे हैं. इस दौरान प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए चेकिंग अभियान चलाकर चार ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी को पकड़ा. वाहनों के पकड़े जाने के बाद से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने पकड़े गए वाहनों को सीज कर दिया है.

ये भी पढ़ें:आशा कार्यकत्रियों ने सर्वे का किया विरोध, सरकार से की ये मांग

उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध खनन के खिलाफ टीम गठित की गई है. जो लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि स्टोन क्रशर पर भी यदि कोई अवैध खनन का माल खरीदता पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details