उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट, भीम आर्मी के हंगामे के बाद मुकदमा दर्ज - लक्सर न्यूज

गोविंदगढ़ निवासी रामपाल ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही 4 लोगों पर उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट व गाली गलौज करने की तहरीर दी है. आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी है कि यदि कोई पुलिस कार्रवाई की तो जान से मार दिया जाएगा.

मामूली विवाद

By

Published : Sep 11, 2019, 1:44 PM IST

लक्सर: शहर के पथरी थाना क्षेत्र के गांव गोविंदगढ़ में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई. बाद में एक पक्ष ने पथरी थाना में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. भीम आर्मी के हंगामे के बाद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दो पक्षों में मारपीट.

पुलिस के अनुसार गोविंदगढ़ निवासी रामपाल ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही 4 लोगों पर उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट व गाली गलौज करने की तहरीर दी है. आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी है कि यदि कोई पुलिस कार्रवाई की तो जान से मार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः देहरादून: 80 लाख की साइबर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

बाद में पीड़ित के समर्थन में भीम आर्मी के 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ता थाने पहुंचे और तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे. हालांकि पथरी थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने मामले की जांच की बात कही, लेकिन भीम आर्मी के हंगामे को देखते हुए थाना अध्यक्ष ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया जिसमें 4 लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details