लक्सर: शहर के पथरी थाना क्षेत्र के गांव गोविंदगढ़ में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई. बाद में एक पक्ष ने पथरी थाना में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. भीम आर्मी के हंगामे के बाद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार गोविंदगढ़ निवासी रामपाल ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही 4 लोगों पर उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट व गाली गलौज करने की तहरीर दी है. आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी है कि यदि कोई पुलिस कार्रवाई की तो जान से मार दिया जाएगा.