उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः 15 मिनट चली जिला पंचायत की बैठक, कुंवर प्रणव चैंपियन और कर्णवाल भी रहे मौजूद - हरिद्वार न्यूज

जिला पंचायत हरिद्वार हमेशा ही राजनीति का अखाड़ा बनी रही है. इस बार भी महज 15 मिनट चली बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने सभी सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव भी मांगे.

हरिद्वार
हरिद्वार

By

Published : Jun 30, 2020, 7:33 PM IST

हरिद्वारःआज 6 महीने बाद जिला पंचायत बोर्ड की बैठक हुई. महज 15 मिनट तक चली इस बैठक में सभी जिला पंचायत सदस्यों के साथ खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल भी मौजूद रहे. बैठक में पिछले प्रस्तावों के अनुमोदन के साथ ही आने वाले 15 वें विक्त आयोग के बारे में भी चर्चा की गई.

15 मिनट चली जिला पंचायत की बैठक

इस बार भी महज 15 मिनट चली बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने सभी सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव भी मांगे. वहीं, बैठक के बाद कांग्रेस से जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि उनके द्वारा इस बैठक में नए प्रस्ताव दिए जा चुके हैं. इस बार भी पिछले प्रस्तावों पर केवल चर्चा ही की गई है. उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष को चेताते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनके प्रस्तावों पर कार्य शुरू नहीं होते तो वे जिला पंचायत कार्यालय पर धरने को मजबूर होंगे.

पढ़ेंः विरोधः बैलगाड़ी से उतर अब राजभवन की सड़क पर बैठे हरदा, अकेले ही निकाली सरकार के खिलाफ भड़ास

जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण थी. जिसमें पिछली बैठक में के प्रस्तावों का अनुमोदन हुआ है. साथ ही आगे आने वाले 15वें वित्त वर्ष के लिए होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा हुई. जिला पंचायत हरिद्वार हमेशा ही राजनीति का अखाड़ा बनी रही है. विकास के कार्यों को लेकर हर बैठक में प्रस्ताव लिए जाते हैं. मगर उन प्रस्तावों को धरातल पर अमलीजामा नहीं पहनाया जाता. अब ये देखना बाकी है कि इस बैठक के बाद विकास कार्यों में गति आएगी या फिर ये बैठक भी पूर्व की बैठकों की तरह राजनीति की भेंट चढ़ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details