हरिद्वार:कुंभ मेला शुरू होने में कुछ दिन शेष बचे हैं मगर कुंभ मेले के कार्य अभी भी पूरे होते दिखाई नहीं दे रहे हैं. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत लगातार कुंभ मेले के कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. आज कुंभ कार्यों को लेकर मेला अधिकारी दीपक रावत ने हर की पैड़ी के समीप घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्य न होने पर मेला अधिकारी दीपक रावत का पारा चढ़ गया. जिसके बाद उन्होंने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के जेई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश दिए.
मेलाधिकारी दीपक रावत गंगा घाट पर रेलिंग और अन्य दूसरे कार्य पूरे न होने से नाराज थे. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आधे घंटे में काम शुरू करने के निर्देश दिए. उत्तराखंड सिंचाई विभाग के मौके पर मौजूद जेई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को कार्य न करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि आज हमारी पूरी टीम सभी विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण पर निकली थी. कई गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए नहाने के लिए चेन सिक्योरिटी नहीं थी. इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया.
पढ़ें-EXCLUSIVE: तपोवन सुरंग में जिंदगी बचाने की जंग जारी, इस प्लान पर काम कर रहीं एजेंसियां