उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में BJP के खिलाफ हुंकार भरेंगे किसान, 22 सितंबर को टिकैत करेंगे महापंचायत - किसान महापंचायत लक्सर

सरकार पर दबाव बनाने और यूपी व उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के मकसद से संयुक्त किसान मोर्चा ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है. राकेश टिकैत के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा यूपी और उत्तराखंड में महापंचायत कर किसानों को बीजेपी के खिलाफ लामबंद कर रहा है. इसी कड़ी में आगामी 22 सितंबर को लक्सर में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.

Karnal Kisan Mahapanchayat News
Karnal Kisan Mahapanchayat News

By

Published : Sep 10, 2021, 4:35 PM IST

लक्सर:कृषि कानूनों को लेकर लंबे समय से सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहा संयुक्त किसान मोर्चा 22 सितंबर को हरिद्वार जिले के लक्सर में महापंचायत करने जा रहा है. महापंचायत की तैयारियों को लेकर शुक्रवार 10 सितंबर को लक्सर में किसानों ने बैठक की और आगे की रणनीति तय की. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे.

सरकार पर दबाव बनाने और यूपी व उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के मकसद से संयुक्त किसान मोर्चा ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है. राकेश टिकैत के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा यूपी और उत्तराखंड में महापंचायत कर किसानों को बीजेपी के खिलाफ लामबंद कर रहा है. इसी कड़ी में आगामी 22 सितंबर को लक्सर में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें-बिरौड़ा में लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास, लहलहाएगी फसल

भारतीय किसान यूनियन के उत्तराखंड में प्रदेश महासचिव रवि कुमार ने कहा कि सरकार हठधर्मी रवैया अपना रही है. सरकार किसानों की मांग पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. किसानों के विरोध प्रदर्शन को सरकार अनदेखा कर रही है. इसीलिए 22 सितंबर को किसान लक्सर में एक महापंचायत करने जा रहे हैं, जिसमें बड़ी तादाद में प्रदेश के किसान जुटेंगे. इस महापंचायत से किसान सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे.

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि इस बार किसानों की अनदेखी करने वाली बीजेपी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा. किसान यूनियन उत्तराखंड में बीजेपी का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी. इस काम की शुरुआत लक्सर में महापंचायत कर की जाएगी. किसानों की अनदेखी करना बीजेपी के लिए अभिशाप साबित होगा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों की अनदेखी कर रही है. उसके लिए किसान बीजेपी को करारा जवाब देंगे और इस बार उत्तराखंड से किसान बीजेपी का सूपड़ा साफ करने में कामयाब होंगे. इस महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा होंगे और बीजेपी सरकार को उत्तराखंड प्रदेश से हटाने का काम किसान करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details