हरिद्वार: पुलिस प्रशासन के लिए कांवड़ मेला हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहता है और इस मेले में पुलिस द्वारा जितनी भी तैयारियां की जाती हैं वह आखिरी वक्त में सब धरी की धरी रह जाती हैं. इसी को देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कांवड़ मेले की कमान खुद अपने हाथ में संभाल ली है और लगातार कांवड़ मेले को देखते हुए हरिद्वार दौरे पर हैं.
हरिद्वार पहुंचे अशोक कुमार ने पूरे कांवड़ मेले क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया और उन्होंने तमाम अधिकारियों को कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने का गुरुमंत्र दिया. क्योंकि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार कई कांवड़ मेले को संपन्न करा चुके हैं इसलिए वे जानते हैं कि कांवड़ मेला पुलिस प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर अशोक कुमार ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. उनका कहना है कि अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है.
उनका कहना है कि अभी तक की जितनी भी व्यवस्था की गई हैं काफी ठीक हैं क्योंकि इस बार अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया गया है. हमारे द्वारा खड़खड़ी जहां पर सबसे ज्यादा कांवड़िया आते हैं यहां का निरीक्षण किया गया. साथ ही कांवड़ बाजार और दूधाधारी पार्किंग का भी निरीक्षण किया गया.