उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप, जांच की मांग - दरगाहपुर ग्राम प्रधान

दरगाहपुर गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने मनरेगा व अन्य विकास कार्यों में धांधली की शिकायत जिलाधिकारी से की है.

Kapil started hunger strike
लक्सर हिंदी न्यूज

By

Published : Aug 9, 2020, 11:22 AM IST

लक्सर:विकासखंड लक्सर के दरगाहपुर गांव में ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कपिल नाम के व्यक्ति ने जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन देकर बताया है कि ग्राम प्रधान ने मनरेगा व अन्य विकास कार्यों में धांधली की है. जांच नहीं होने पर अब कपिल ने गांव में ही अन्य ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप.

कपिल का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव का गंदा पानी गंगा में छोड़ा जा रहा है, जिससे गंगा दूषित हो रही है. साथ ही 2017-18 में मनरेगा व सड़क, नाला निर्माण, कब्रिस्तान चारदीवारी व अन्य विकास कार्यों में विकासखंड के कुछ कर्मचारियों से मिलकर सरकार पैसे की बंदरबांट की है. कपिल का कहना है कि जो भी कार्य कागजों में दर्शाए गए हैं, उनमें से एक भी कार्य धरातल पर नहीं हुआ है.

पढ़ें- कोरोना : कैग के कामकाज पर असर, 40-50 ऑडिट रिपोर्ट में देरी

उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान ने कुछ दिन पहले ही रात में एक सड़क का निर्माण कराया है, जबकि वह सड़क 2017-18 में कागजों में दर्शा दी गई थी. उन्होंने मामले की जांच और ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details