लक्सर:विकासखंड लक्सर के दरगाहपुर गांव में ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कपिल नाम के व्यक्ति ने जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन देकर बताया है कि ग्राम प्रधान ने मनरेगा व अन्य विकास कार्यों में धांधली की है. जांच नहीं होने पर अब कपिल ने गांव में ही अन्य ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
कपिल का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव का गंदा पानी गंगा में छोड़ा जा रहा है, जिससे गंगा दूषित हो रही है. साथ ही 2017-18 में मनरेगा व सड़क, नाला निर्माण, कब्रिस्तान चारदीवारी व अन्य विकास कार्यों में विकासखंड के कुछ कर्मचारियों से मिलकर सरकार पैसे की बंदरबांट की है. कपिल का कहना है कि जो भी कार्य कागजों में दर्शाए गए हैं, उनमें से एक भी कार्य धरातल पर नहीं हुआ है.