उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में कांवड़ियों का देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के खिलाफ लगाए नारे - Clashes of Kanwariyas and Police

हरिद्वार में बीती देर रात कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया है. आरोप है कि पुलिस ने कांवड़ियों का लैपटॉप तोड़ दिया. उसके बाद कांवड़ियों ने हाईवे जाम कर दिया.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jul 24, 2022, 2:07 PM IST

हरिद्वार:बहादराबाद स्थित रघुनाथ मॉल के पास देर रात कांवड़ियों और पुलिस में तीखी झड़प हो गई, जिसको लेकर कांवड़ियों ने नेशनल हाइवे पर जाम गया दिया. इसके साथ ही कांवड़ियों ने उत्तराखंड पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

कावडियों का आरोप है कि पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज और उनका लैपटॉप भी तोड़ दिया, जिसको लेकर गुस्साए कांवड़ियों ने बहादराबाद थाना क्षेत्र दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम लगा दिया. काफी देर बाद कांवड़ियों को समझाकर रवाना किया गया.

कांवड़ियों का देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा
पढ़ें-श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों और सेवादारों के बीच मारपीट, देखें वीडियो

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि किसी किसी गलतफहमी को लेकर कांवड़ियों ने विरोध शुरू कर दिया था. जाम लगाने की कोशिश की गई थी. लेकिन मौके पर ही उच्च अधिकारियों ने पहुंचकर कांवड़ियों को समझाया. उन्होंने कहा कि पलिस का प्रयास है कि कांवड़ियों को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

चार बाइक जलीं:हरिद्वार में ओम पुल के पास अलकनंदा वाली रोड पर खड़ी कांवड़ियों की बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. कांवड़ियों की चार बाइक एक साथ खड़ी थी, जिसमें की एक बाइक में आग लग गई. आग की चपेट में तीन अन्य बाइक भी चपेट में आ गई. पुलिस ने आग की सूचना दमकल को दी. लेकिन दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले चारों बाइक जल चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details