उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'मित्र पुलिस' के स्लोगन को पलीता लगाती पुलिस, कांवडियों को कर रही परेशान

बुधवार को हरिद्वार में पुलिसकर्मियों द्वारा कांवड़ियों से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. सड़क पर खड़े कांवड़ियों के वाहन से पुलिसकर्मी ने हवा निकाल दी. इसके बाद कांवड़ियों को वाहन ले जाने में काफी दिक्कत हुई.

पुलिसकर्मी कांवड़ियों से करते हैं दुर्व्यवहार.

By

Published : Jul 25, 2019, 12:01 AM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस के आलाधिकारी आए दिन बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन नीचले स्तर के कुछ पुलिसकर्मी आलाधिकारियों के दावों को खोखला करने में लगे हैं. पुलिस के आलाधिकारियों ने कांवड़ मेले में आने वाले कावड़ियों के साथ मित्रवत व्यवहार करने के विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं. लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है.

हरिद्वार में कावड़ियों के साथ लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार के मामले सामने आ रहे हैं. हालत यह हैं कि दूर-दूर से आने वाले कांवड़िए अगर कहीं अपना वाहन खड़ा कर देते हैं, तो मौके पर तैनात पुलिसकर्मी उन वाहनों को हटवाने की बजाय वाहनों की हवा निकाल देते हैं.जिससे कांवड़िये परेशान हैं.

बड़े वाहनों के टायरों से हवा निकलने के बाद कांवड़ियों के लिए इन वाहनों को ले जाने में दिक्कत होती है. पुलिसकर्मियों की इस हरकत से कहीं न कहीं मानवता भी शर्मसार होती है. बुधवार को सिंहद्वार फ्लाईओवर के नीचे खड़े वाहनों की पुलिस ने इसी तरह कांवड़ियों के वाहनों से हवा निकाल दी. पुलिसकर्मियों की ऐसी हरकतों आए दिन मित्र पुलिस के स्लोगन पर पलीता लगाने का काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details