रुड़की:कोरोना वायरस के कहर से पूरा विश्व जूझ रहा है. लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं, लेकिन कोरोना वॉरियर्स लगातार अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कोरोना से लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले सफाईकर्मियों का सम्मान किया.
देशराज कर्णवाल ने मंगलौर नगर पालिका पहुंचकर सफाईकर्मियों के पैर को धोकर उन्हें राशन भी वितरित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में योद्धा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इन योद्धाओं में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी शामिल हैं.