उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक कर्णवाल ने सफाईकर्मियों के धोए पैर, कोरोना से लड़ाई में योगदान को सराहा - corona

देशराज कर्णवाल ने मंगलौर नगर पालिका पहुंचकर सफाईकर्मियों के पैर धोकर राशन वितरित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में पांच प्रकार के योद्धा महत्तवपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इन योद्धाओं में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी शामिल हैं.

jhabrera mla deshraj karnanwal news,विधायक ने सफाईकर्मियों के धुले पांव रुड़की
सफाईकर्मियों का सम्मान.

By

Published : Apr 18, 2020, 8:13 PM IST

रुड़की:कोरोना वायरस के कहर से पूरा विश्व जूझ रहा है. लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं, लेकिन कोरोना वॉरियर्स लगातार अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कोरोना से लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले सफाईकर्मियों का सम्मान किया.

देशराज कर्णवाल ने मंगलौर नगर पालिका पहुंचकर सफाईकर्मियों के पैर को धोकर उन्हें राशन भी वितरित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में योद्धा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इन योद्धाओं में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी शामिल हैं.

सफाईकर्मियों का सम्मान.

यह भी पढ़ें-मिसाल: बेटी की शादी रोककर सफाई कर्मी ने निभाया फर्ज, जरूरतमंदों तक पहुंचायी मदद

उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के लिए कहा कि ये परमेश्वर के रूप में इस महामारी से लड़ रहे हैं. इसलिए वे सभी का सम्मान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details