हरिद्वारःआबादी के बीच पटाखा फैक्ट्री लगाना पूरी तरह से गैरकानूनी है. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन के कुछ गैर जिम्मेदार कर्मचारियों के संरक्षण में यह काम धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके चलते कई बार गंभीर परिणाम भी देखने को मिले हैं. ऐसे ही एक मामले में कलियर थाने में तैनात एक दरोगा की मिलीभगत सामने आने पर एसएसपी ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बीते दिनों अवैध रूप से संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री पकड़ी गई थी. इससे पहले एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग भी लगी थी. जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार ने इस मामले की जांच शुरू कराई. जांच में कलियर थाने में तैनात दारोगा गिरीश चंद्र की मिलीभगत सामने आई. जिस पर हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत (Haridwar SSP Yogendra Singh Rawat) ने कार्रवाई करते हुए दरोगा गिरीश चंद्र को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःअवैध पटाखा फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार, एक साल पहले भी यहां हुआ था धमाका