लक्सर: दहेज में स्विफ्ट कार नहीं मिली तो शौहर ने बीवी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पति ने पत्नी की मर्जी के खिलाफ अप्राकृतिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, महिला के देवर ने भी उसके साथ दुष्कर्म (rape with woman) किया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला के पति, देवर समेत आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की ओर से लक्सर एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि 11 फरवरी 2020 में उसका दूसरा निकाह लक्सर कोतवाली के मखियाली कलां गांव निवासी परवेज साथ हुआ था. निकाह में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया. लेकिन निकाह के बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले उस पर दहेज में दो लाख कैश और स्विफ्ट कार लाने का दबाव बनाने लगे.
ये भी पढ़ेंः सोहेल हत्याकांड: बहन की मौत का खूनी बदला, लोहे की रॉड से किया हमला फिर चेहरा जला डाला