उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब का कारोबार, गार्ड की वर्दी पहनकर तस्करी कर रहा युवक धराया - हरिद्वार न्यूज

हरिद्वार में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. हालांकि पुलिस लगातार अभियान चला रही है. बावजूद शराब तस्करों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.

Haridwar lockdown
धड़ल्ले से फल-फूल रहा अवैध शराब की बिक्री का कारोबार

By

Published : Apr 12, 2020, 9:54 PM IST

हरिद्वार: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार में लॉकडाउन के दौरान भी अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर चल रहा है. शराब माफिया अलग-अलग तरीके से शराब की सप्लाई कर रहे हैं. वहीं, सब्जी मंडी में गार्ड की वर्दी पहने युवक शराब छुपा कर ले जा रहा था. तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस लगातार शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. बावजूद क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है.

दरअसल, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने स्कूटी से शराब छुपा कर ले जा रहे तस्कर को रुकने का इशारा किया, तभी वो स्कूटी छोड़ मौके से फरार हो गया. पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अभियुक्त राजेश को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जो कि सुभाषगढ़ का रहने वाला है.

धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब का कारोबार.

पुलिस ने ग्राम अंबुवाला से अभियुक्त अजय और अंकुश निवासी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जो कि ज्वालापुर के रहने वाले हैं. इसके अलावा गांव दिनारपुर से अभियुक्त धर्मेंद्र और अनिल भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. वहीं, ललित को 4 लीटर कच्ची शराब दो सौ लीटर लहन के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: पेड़ के कारण खाई में गिरने से बची टाटा सूमो, दो लोग घायल

वहीं, पुलिस लॉकडाउन के दौरान लगातार अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. लेकिन शराब माफिया पर इसका जरा भी असर नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details