हरिद्वार: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार में लॉकडाउन के दौरान भी अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर चल रहा है. शराब माफिया अलग-अलग तरीके से शराब की सप्लाई कर रहे हैं. वहीं, सब्जी मंडी में गार्ड की वर्दी पहने युवक शराब छुपा कर ले जा रहा था. तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस लगातार शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. बावजूद क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है.
दरअसल, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने स्कूटी से शराब छुपा कर ले जा रहे तस्कर को रुकने का इशारा किया, तभी वो स्कूटी छोड़ मौके से फरार हो गया. पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अभियुक्त राजेश को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जो कि सुभाषगढ़ का रहने वाला है.