उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली आपदा पर चिंतित IIT रुड़की के वैज्ञानिक, ग्लेशियरों पर रिसर्च शुरू

जोशीमठ आपदा के बाद आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं ने इस पर अपनी रिसर्च शुरू कर दी है.

iit roorkee
iit roorkee

By

Published : Feb 9, 2021, 12:59 PM IST

रुड़कीःचमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद आई आपदा का आज तीसरा दिन है. जोशीमठ में राहत बचाव कार्य आज तीसरे दिन भी जारी है. इस आपदा के बाद आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं ने इस घटना पर अपनी रिसर्च शुरू कर दी है. आपदा के कारणों का पता लगाने में जुटे शोधकर्ता इस त्रासदी पर चिंतित हैं और भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसके लिए बारीकी से मंथन किया जा रहा है. आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों का कहना है कि 2013 में केदारनाथ में हुई त्रासदी और चमोली जिले में आई आपदा में काफी अंतर है.

जोशीमठ आपदा पर चिंतित IIT रुड़की के वैज्ञानिक

आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमालय क्षेत्रों में हजारों ग्लेशियर हैं, लेकिन इनका शोध करने के लिए भारत में एक भी संस्थान नहीं है. ये बड़ी चिंता का विषय है कि हजारों ग्लेशियर होने के बावजूद देशभर में एक भी संस्थान मौजूद नहीं है जो इन पर नजर रख सके. हालांकि अलग जगहों पर लोग अपने-अपने तरीकों से स्टडी कर रहे हैं.

ग्लेशियर पर शोध करेंगे वैज्ञानिक.

आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिक अजंता गोस्वामी का कहना है कि ग्लेशियरलॉजी कम्यूनिटी का ये मानना है कि ग्लेशियरों के शोध के लिए इंस्टीट्यूट का खोलना बहुत जरूरी है, ताकि समय-समय पर पूरे हिमालय की मॉनिटरिंग की जा सके. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ दो-चार ग्लेशियरों की स्टडी कर पाते हैं और जो ग्लेशियर अधिक पुराने हैं और खतरे का कारण बन सकते हैं, उन तक वो नहीं पहुंच पाते. इसलिए इस तरह के हादसे होते हैं.

गौरतलब है कि 7 फरवरी को चमोली जिले के जोशीमठ से 22 किलोमीटर दूर रैणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा और धौली नदियों में जल सैलाब आ गया था. इस आपदा में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह तबाह हो चुका है. कई लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों की संख्या में लोग अभी भी लापता हैं जिन्हें खोजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details