उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IIT रुड़की ने बनाई खास इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर, कीमत है बेहद कम

आईआईटी रुड़की के छात्रों ने दिव्यांगों के लिए कम कीमत में विशेष इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर तैयार की है. जिससे दिव्यांगों को राहत मिलेगी.

IIT रुड़की
IIT रुड़की

By

Published : Jan 15, 2020, 2:21 PM IST

रुड़की: देश के नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की के छात्र आए दिन कुछ न कुछ नई तकनीक का अविष्कार करते रहते हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनवाते हैं. आईआईटी के छात्र हाईटेक टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रोजेक्ट बनाकर लोगों को राहत देने का काम भी कर रहे हैं.

दिव्यांगों के लिए खास इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर.

बता दें कि इस बार छात्रों ने इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर की डिवाइस बनाई है, जिसका प्रयोग दिव्यांग और अस्पतालों में किया जा सकता है. वैसे तो इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है जोकि काफी कीमती होती है, लेकिन आईआईटी के छात्रों द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रॉनिक चेयर बाजार में मात्र 5 से 10 हजार में मिल सकती है.

इस व्हील चेयर पर दिव्यांग राहत महसूस करेंगे. ऑटोमैटिक चेयर चलाना भी बेहद आसान और सरल है. वहीं छात्रों ने एक ब्रेकेटिंग मशीन भी विकसित की है. साथ ही फसल काटने के लिए नई तकनीक पर आधारित एक मशीन का भी इजाद किया है.

यह भी पढ़ेंः एक्शन मोड में विद्युत विभाग, सरकारी विभागों से वसूलेगी करोड़ों का बकाया

इसके साथ ही नई तकनीक के अन्य उपरकण भी बनाए हैं, जिनकी प्रदर्शनी लगाई गई है. छात्र अपने हुनर की प्रदर्शनी लगाकर समाज को भी जागरूक कर रहे हैं. संस्थान के प्रोफेसर ने छात्रों की प्रतिभा को सराहते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. प्रोफेसर ने बताया कि इस तरह के कार्यों से छात्रों का मानसिक विकास होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details