उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पीड़िता ने जेठ पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - Husband gave triple talaq to wife in Roorkee

रुड़की में एक बार फिर से तीन तलाक का मामला (triple talaq case in roorkee) सामने आया है. मामले में विवाहिता ने अपने जेठ पर भी दुष्कर्म(Jeth accused of rape in Roorkee) का आरोप भी लगाया है.

Husband gave triple talaq to wife in Roorkee
रुड़की में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

By

Published : Jun 22, 2022, 5:34 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक (triple talaq case in roorkee) देने का मामला सामने आया है. जिसके बाद महिला ने अपने जेठ (Jeth accused of rape in Roorkee) पर भी दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि दहेज नहीं मिलने पर पहले उसे घर से निकाला गया, उसके बाद महिला को उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. मामले में महिला ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी क्षेत्र के ही भारत नगर कॉलोनी निवासी युवक के साथ साल 2020 में हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे थे. ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक और 90 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. महिला के मुताबिक मार्च 2021 में जब वह गर्भवती हुई तो ससुराल पक्ष को 10 हजार रुपये दिए. उससे कुछ समय पहले भी 20 हजार रुपये दिये थे.

पढे़ं-मूसेवाला मर्डर केस: उत्तराखंड में हुई थी प्लानिंग! देहरादून में छिपा था मुख्य शूटर प्रियव्रत

महिला का आरोप है कि साल 2022 फरवरी माह की रात को जब पति काम पर गया था तो उसके जेठ ने उसके कमरे में आकर दुष्कर्म का प्रयास किया. जब यह बात उसने पति को बताई तो उसकी ही पिटाई कर दी गई. 18 मार्च को महिला को घर से निकाल दिया गया. जिसके बाद पति-पत्नी का मामला महिला हेल्पलाइन पहुंचा. महिला का आरोप है कि 15 मई 2022 को उसका पति उसके घर आया. जहां उसने उसे तीन तलाक दे दिया. महिला ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस से मामले की शिकायत की है. मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details