रुड़की: गंगनहर कोतवाली में तीन तलाक का एक नया मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि कलियर की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि साल 2012 में उनका निकाह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले नदीम से हुआ था. निकाह के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे थे. मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट भी करते थे. मामला बढ़ता देख महिला अपनी मां के पास आकर रहने लगी थी. वहीं, तब इस मामले में महिला के परिजनों ने पति सहित ससुरालियों पर मुकदमा भी दर्ज करवाया था, जो अभी भी कोर्ट में चल रहा है.