लक्सर: घुड़सवारी का शौक रखने वालों के लिए हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली के लखनोता गांव में विशाल मेला लगा है. यहां साल में पांच बार घोड़ों का बड़ा मेला लगता है. 16 फरवरी से शुरू हुआ ये मेला 25 फरवरी तक चलेगा. इस मेले में घोड़ों को बेचने और खरीदने के लिए यूपी, हरियाणा, पंजाब राजस्थान और मध्यप्रदेश के लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. इस विशाल मेले का आयोजन जिला पंचायत परिषद हरिद्वार करता है.
इस मेले में आपको पांच हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का घोड़ा यहां पर आसानी से मिल सकता है. ये मेला इससे पहले उत्तर प्रदेश के देवबंद शहर में लगता था. लेकिन, घोड़ा और खच्चरों में ग्लाइडर बीमारी फैलने के कारण सरकार ने इस मेले को बंद कर दिया. अब ये मेला उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के लखनोता गांव साल 2017 से लगता है.