उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिंदुओं की रक्षा के लिए नरसिंहानंद सरस्वती भारत में 'धर्म बचाओ-अस्तित्व जगाओ' का जगाएंगे अलख - हरिद्वार न्यूज

सरस्वती का अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरस्वती की पीड़ा जायज है.

हिंदू रक्षा यात्रा

By

Published : Nov 7, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 11:31 PM IST

हरिद्वार:लखनऊ में कुछ दिनों पहले हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्या को लेकर संत समाज में काफी रोष है. इसी को लेकर डासना पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने धर्म बचाओ, अस्तित्व जगाओ नारे के साथ हिंदू रक्षा यात्रा की शुरुआत की है. इस दौरान सरस्वती पूरे भारत का भ्रमण करेंगे.

सरस्वती ने बताया कि हिंदू रक्षा यात्रा को लेकर बनारस, उज्जैन, पंजाब और हिमाचल समेत देश के कई हिस्सों में जाएगा, जहां वो साधु-संतों से मिलकर धर्म की रक्षा के लिए खड़े होने की प्रार्थना करेंगे. सरस्वती ने कहा कि ये बड़ी दु:ख की बात है कि आज कोई भी व्यक्ति हिंदू के लिए आवाज नहीं उठा रहा है.

हिंदुओं की रक्षा के लिए नरसिंहानंद सरस्वती की यात्रा

पढ़ें- गंगोत्री धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, सफेद चादर से ढकी चोटियां

सरस्वती ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की नाक की नीचे हिंदू नेता कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. यह पूरे हिंदू समाज के लिए भविष्य में घातक साबित होगा. इसलिए वो इन यात्रा के जरिए अपनी पीड़ा संतों के सामने रखेंगे.

सरस्वती का अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरस्वती की पीड़ा जायज है. पिछली कुछ घटनाओं पर ध्यान दे तो हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है. अगर हमने कमलेश तिवारी की घटना से सबक नहीं लिया तो भविष्य में हिंदू समाज के लिए भयावह स्थित पैदा हो जाएगी.

Last Updated : Nov 7, 2019, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details