हरिद्वारः गुरुवार को झमाझम बारिश से धर्मनगरी में जलभराव जैसे हालात बन गए हैं. इंडस्ट्रियल एरिए से लगी बरसाती नदी में अचानक पानी आने से एक मोटरसाइकिल सवार बह लगा. वहां मौजूद लोगों ने बमुश्किल बाइक सवार युवक की जान बचाई.
बरसाती नदी में अचानक आया पानी, बाइक सवार युवक की लोगों ने बचाई जिंदगी - बहा बाइक सवार युवक
हरिद्वार में सुबह हुई तेज बारिश से बरसाती नदी में पानी बढ़ गया. जिसमें एक बाइक सवार युवक फंस गया. लोगों ने तत्काल रेस्क्यू कर बाइक सवार को बहने से बचा लिया.
heavy rain in haridwar
हरिद्वार में सुबह हुई मूसलाधार बारिश से अचानक बरसाती नदी में पानी का जलस्तर बढ़ गया. इस दौरान नदी पार कर रहा एक बाइक सवार नदी में फंस गया और बहने लगा. वहां मौजूद लोगों ने रस्सियों के सहारे युवक और मोटरसाइकिल को बाहर निकाला.
पहले भी इस बरसाती नदी में लोग कार समेत बह गए थे. अधिक मात्रा में आए बरसाती पानी को देख कर दोनों तरफ लोग खड़े हो गए और पानी के कम होने का इंतजार करने लगे.
Last Updated : Aug 29, 2019, 6:58 PM IST