हरिद्वारःचारधाम यात्रा शुरू न होने से नाराज व्यापारियों ने गढ़वाल मंडल विकास निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. व्यापारियों का आरोप है सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से नहीं रख पा रही है. इसलिए कोर्ट से केवल तारीख पर तारीख मिल रही है. यात्रा शुरू न होने से चारधाम से जुड़े सभी छोटे-बड़े कारोबारी भुखमरी की कगार पर आ गए हैं.
व्यापारियों का कहना है कि हरिद्वार का व्यापार पूरी तरह से पर्यटन पर टिका है, जो कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन की वजह से पूरा चौपट हो गया है. ऐसे में बड़े उद्योगपतियों से लेकर छोटे-छोटे व्यापारी तक त्रस्त हैं. जिसके लिए राज्य सरकार को अब आगे आना चाहिए. साथ ही व्यापारियों को इस आर्थिक संकट से उबारने के लिए मदद करनी चाहिए. सबसे पहले चारधाम यात्रा को खोलना चाहिए, जिससे व्यापार पटरी पर आ सके और लोगों की रोजी-रोटी चल सके.