उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक पर सवार होकर हरिद्वार SSP ने लिया ट्रैफिक का जायजा, पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने

हरिद्वार में वीकेंड पर जाम ही जाम नजर आया है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए खुद एसएसपी अजय सिंह ग्राउंड पर उतरे और पेट्रोलिंग बाइक पर सवार होकर ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से फीडबैक भी लिया.

Haridwar SSP Ajay Singh
ट्रैफिक का जायजा लेने निकले एसएसपी अजय सिं

By

Published : Jun 11, 2023, 8:37 PM IST

हरिद्वार में ग्राउंड पर उतरे एसएसपी अजय सिंह.

हरिद्वारः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का पूरे शबाब पर चल रहा है. ऐसे में पहले ही चारधाम के प्रवेश द्वार हरिद्वार में भीड़ लगी हुई है. इसके अलावा वीकेंड होने की वजह से गंगा स्नान के लिए काफी संख्या में लोग हरिद्वार पहुंच रहे हैं. जिससे हरिद्वार में जाम लग रहा है. सिंहद्वार चौक, शंकराचार्य चौक और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस को भी जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, एसएसपी अजय सिंह भी ग्राउंड पर उतरे और सीपीयू जवान के बाइक पर सवार होकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

एसएसपी अजय सिंह ने जांची व्यवस्थाएं

बता दें कि उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लाईओवर भी जाम का बड़ा कारण बना हुआ है. पुलिस की मानें तो चारधाम यात्रा चरम पर है. इसलिए हरिद्वार में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है. वीकेंड पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की गई है और डायवर्ट प्लान भी लागू किया गया है. बावजूद इसके लोग जाम के झाम में फंसते दिखे. जाम की वजह से लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में देरी हुई.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल में ट्रैफिक जाम पर HC की तल्ख टिप्पणी, 'समाधान नहीं निकाला तो जोशीमठ की तरह होंगे हाल'

पेट्रोलिंग बाइक पर सवार होकर एसएसपी ने लिया जायजा, पुलिसकर्मियों के छूटे पसीनेःभारी ट्रैफिक जाम को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह खुद सड़कों पर उतरे और ट्रैफिक की कमान संभाली. इस दौरान पर एसएसपी अजय सिंह ने सीपीयू जवान की बाइक पर सवार होकर शंकराचार्य चौक से दूधाधारी चौक का निरीक्षण किया. एसएसपी को बाइक पर बैठा देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. इतना ही नहीं एसएसपी ने लोगों से फीडबैक भी लिया और वाहनों के लिए बनाई गई पार्किंग का भी निरीक्षण किया.

एसएसपी अजय सिंह के साथ एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी समेत तमाम आला अधिकारी निरीक्षण करते हुए नजर आए. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मीटिंग में होने वाले चर्चाओं से ज्यादा सड़क पर उतर कर स्थिति का पता चलता है. इसलिए मौके पर जाकर परिस्थितियों का जायजा लिया. कुछ छोटी-छोटी प्वाइंट पर सुधार करके जाम से निजात मिल सकती है, उन प्वाइंट को सही करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details