हरिद्वार:सर्वोच्च न्यायालय में अयोध्या में राम मंदिर को लेकर चल रहे केस की पूरी सुनवाई हो गई है. सुनवाई पूरी कर न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. सालों से चले आ रहे इस विवाद के खत्म होने के साधु संतों की उम्मीद जगी है कि कोर्ट का फैसला सनातन धर्म के पक्ष में आयेगा और अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज का कहना है कि भगवान राम सनातन धर्म और संस्कृति की रीढ़ है. कुछ लोग जो है राम को लेकर तमाम तरह की भ्रांति पैदा किये हुए हैं. साधु संतों ने भगवान राम के मंदिर के लिए अपने प्राण तक त्याग दिए और उस त्याग का नतीजा है कि अब वो समय आ गया है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा. उन्होंने ये भी कहा है कि अयोध्या में राम मन्दिर तो पहले से ही है. बस केवल पर्दे हटाना बाकी है. उन्हें विश्वास है कि कोर्ट के आदेश के बाद जल्द ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा.